BHAKKAM KNOWLEDGE
BHAKKAM Knowledge (बेहद का ज्ञान )
Hello ! दोस्तों स्वागत है आपका, हमारे इस website पर जिसका नाम है BHAKKAM Knowledge . दोस्तों इस Website का उद्देश्य विभिन्न प्रकार की जानकारियां आप सभी तक पहुंचना है | हमारे इस Website में ज्ञानवर्धक जानकारियाँ हिंदी में व् बिलकुल मुफ्त हमारे द्वारा आपको provide की जा रही है |
दोस्तों इस website में हम कोई particular या specific जानकारी नहीं बल्कि विभिन्न प्रकार की व् विस्तृत जानकारियां हम आपको देने की कोशिश करेंगे | आशा करतें है की हमारी ये कोशिश आप सभी के लिए useful एवं प्रेरणादाई बने | धन्यवाद !
ज़िन्दगी में, हर कदम में सफल होने का राज़
वो कौन सा एक मंत्र है जिसे अपनाकर हम हमेशा के लिए सुखी हो सकते है ? वो कौन सा रास्ता है जिसमे चलकर हम जन्मो की थकान को दूर कर सकते हैं ? वो कौन सा ज्ञान है जिसे सुनकर जन्म जन्मांतर के प्यास बुझ सकती है ? वो कौन सा सुख है जिसे पाकर इस दुनिया के सारे वैभव फीका लगने लगता है ? भगवान, ईश्वर, अल्लाह, जेहुआ या गॉड कौन है ?
क्या आपको अभी तक ऊपर लिखे सारे
प्रश्नों का हल नही मिला है? आप अपने इस जीवन मे कितने वर्ष बीता लिए हो ?
और कितना ही शेष रह गया है ? और अब तक भी आप स्वयं के और खुदा के परिचय से
अनजान है तो फिर इस जीवन का तो कोई महत्व ही नही है।
लेकिन
आप बिलकुल भी चिंता न करें क्योंकि हम आपको वो सारे प्रश्नों का उत्तर
बताएंगे जो आपके मन मे है। जिसे आज तक आपको किसी ने नही बताया होगा। जिसे
सुनने या पढ़ाने से आपको परम सुख प्राप्त होगा।
चलिए
! कुछ भी शुरू करने पहले एक चीज़ हम आपको बताते है कि ये नॉलेज किसी
व्यक्ति विशेष या किसी धर्म विशेष के लिए नही है । ये ज्ञान उन सभी के लिए
है जो खुदा का बच्चा है।
जैसे आप और मैं। क्योंकि हम सभी तो एक
ही पिता के संतान है। एक ही सुप्रीम फादर की हम सब रचना है। तो आइए सबसे
पहले एहि जानते है कि वो सुप्रीम फादर कौन है जिसे सभी धर्म के लोगों ने
अलग अलग नाम दे दिया है।
भगवान के बारे में बताने से पहले एक बात
मैं आप सभी के आगे रखता हूं। कि मान लो किसी देश कोई एक राजा रहता है, और
हम किसी दूसरे देश मे रहने वाले उस राजा के बारे में वर्णन करते है- कोई
कहता है राजा का नाम तो सूर्यप्रताप सिंह है कोई कहता है - अरे नही वो तो
शहंशाह-ऐ-अवल्दीन है। तो कोई कहता है अरे मूर्खो उसका नाम तो अल्बर्ट
विक्टोरिया है। लेकिन वो राजा कौन है ? उसका क्या काम है? वो जो है जैसा भी
है ये सब तो स्वयं राजा ही अच्छी रीति से बात सकता है। आप अपने बारे में
ही सोच लीजिये की आपके बारे में लोग कई तरह की बातें करते हैं लेकिन आप जो
हो जैसे हो आपसे से बेहतर कोई और एक्सप्लेन कर सकता है क्या? नही ना । ठीक
उसी प्रकार सभी धर्मों में गॉड के लिए कई प्रकार की अलग अलग बातें बताई गई
है । हालांकि कुछ बातों में समानता है । लेकिन धर्मो में गॉड को अलग अलग
नाम और रूप से माना जाता है।
लेकिन भगवान का Accurate परिचय तो स्वयं भगवान ही दे सकते है ना। कि उसका नाम क्या है ? उसका रूप क्या है ? और वो क्या आकर करता है?
God का नाम शिव है, ये बात ख़ुद खुदा आकर अपना परिचय देते है इसिलए उनको ख़ुदा भी कहा जाता है । अब
आप कहेंगे कि उनका नाम शिव ही क्यों है। शिव का अर्थ कल्याणकारी होता है।
इसीलिए उनको शिव कहा जाता है। भगवान जब इस धरती पर अवतरित होते है तो समस्त प्राणी जगत के लिए कल्याणकारी गीता ज्ञान लेकर आते है जिसका पाठ करके व् उनके श्रीमुख से उच्चारित श्रेष्ठ ज्ञान को अपने जीवन में उतारकर अर्थात समस्त श्रेष्ठ धारणाओं को जब हम अपने जीवन मे
सम्पूरण रूप से सम लेते है तब मनुष्य मनुष्य नही राह जाता , वो एक फरिश्ता बन जाता है। और उसका हर एक कर्म जान और विश्व कल्याण की ओर ही बढ़ते रहता है।






No comments