Breaking News

ज़िन्दगी में, हर कदम में सफल होने का राज़

ज़िन्दगी में, हर कदम में सफल होने का राज़

वो कौन सा एक मंत्र है जिसे अपनाकर हम हमेशा के लिए सुखी हो सकते है ? वो कौन सा रास्ता है जिसमे चलकर हम जन्मो की थकान को दूर कर सकते हैं ? वो कौन सा ज्ञान है जिसे सुनकर जन्म जन्मांतर के प्यास बुझ सकती है ? वो कौन सा सुख है जिसे पाकर इस दुनिया के सारे वैभव फीका लगने लगता है ? भगवान, ईश्वर, अल्लाह, जेहुआ या गॉड कौन है ? 

क्या आपको अभी तक ऊपर लिखे सारे प्रश्नों का हल नही मिला है? आप अपने इस जीवन मे कितने वर्ष बीता लिए हो ? और कितना ही शेष रह गया है ? और अब तक भी आप स्वयं के और खुदा के परिचय से अनजान है तो फिर इस जीवन का तो कोई महत्व ही नही है।

लेकिन आप बिलकुल भी चिंता न करें क्योंकि हम आपको वो सारे प्रश्नों का उत्तर बताएंगे जो आपके मन मे है। जिसे आज तक आपको किसी ने नही बताया होगा। जिसे सुनने या पढ़ाने से आपको परम सुख प्राप्त होगा। 

चलिए ! कुछ भी शुरू करने पहले एक चीज़ हम आपको बताते है कि ये नॉलेज किसी व्यक्ति विशेष या किसी धर्म विशेष के लिए नही है । ये ज्ञान उन सभी के लिए है जो खुदा का बच्चा है।
जैसे आप और मैं। क्योंकि हम सभी तो एक ही पिता के संतान है। एक ही सुप्रीम फादर की हम सब रचना है। तो आइए सबसे पहले एहि जानते है कि वो सुप्रीम फादर कौन है जिसे सभी धर्म के लोगों ने अलग अलग नाम दे दिया है।
भगवान के बारे में बताने से पहले एक बात मैं आप सभी के आगे रखता हूं। कि मान लो किसी देश कोई एक राजा रहता है, और हम किसी दूसरे देश मे रहने वाले उस राजा के बारे में वर्णन करते है- कोई कहता है राजा का नाम तो सूर्यप्रताप सिंह है कोई कहता है - अरे नही वो तो शहंशाह-ऐ-अवल्दीन है। तो कोई कहता है अरे मूर्खो उसका नाम तो अल्बर्ट विक्टोरिया है। लेकिन वो राजा कौन है ? उसका क्या काम है? वो जो है जैसा भी है ये सब तो स्वयं राजा ही अच्छी रीति से बात सकता है। आप अपने बारे में ही सोच लीजिये की आपके बारे में लोग कई तरह की बातें करते हैं लेकिन आप जो हो जैसे हो आपसे से बेहतर कोई और एक्सप्लेन कर सकता है क्या? नही ना । ठीक उसी प्रकार सभी धर्मों में गॉड के लिए कई प्रकार की अलग अलग बातें बताई गई है । हालांकि कुछ बातों में समानता है । लेकिन धर्मो में गॉड को अलग अलग नाम और रूप से माना जाता है। 
लेकिन भगवान का acurate परिचय तो स्वयं भगवान ही दे सकते है ना। कि उसका नाम क्या है ? उसका रूप क्या है ? और वो क्या आकर करता है? 
God का नाम शिव है, ये बात ख़ुद आकर अपना परिचय देते है इसिलए उनको ख़ुदा  भी कहा जाता है । अब आप कहेंगे कि उनका नाम शिव ही क्यों है ?

परमात्मा का नाम शिव ही क्यों है ? ( Why is God's name Shiva? )

वैसे तो भारत मे लोगो का नाम दिन माह या ग्रह नक्षत्र के स्थिति के आधार पर रखा जाता है। किसी का नाम तो दिन या माह के हिसाब से रख दिया जाता है। जैसे किसी का जन्म अगर बैशाख शुक्ल पक्ष में हुआ तो उसका नाम बैशाखू रख दिया जाता है, या अगर किसी का जन्म मंगलवार को हुआ तो उसका नाम मंगलू रख दिया जाता है आदि आदि। मगर आजकल तो नाम फैशन से रखे जाते है जिसका कोई विशेष अर्थ भी नही निकलता। कभी कभी तो ये भी देखने को मिलता है कि किसी किसी का नाम उसके व्यवसाय या व्यवहार के बिल्कुल ही विपरीत रहता है। जैसे कि किसी का नाम अमीरचंद रहता है और वह बिल्कुल ग़रीब रहता है, किसी का नाम हसमुख रख दिया जाता है परंतु वह रहता दुखी है। कई लोग तो देवी देवताओँ के ऊपर भी नामकरण कर देते है ख़ैर। परमात्मा का नाम उनके गुण व कर्तव्यों के आधार पर रखा गया है 

भगवान का नाम उनको कर्त्तव्यों के आधार पर हैं

 शिव का अर्थ कल्याणकारी होता है। इसीलिए उनको शिव कहा जाता है। भगवान जब इस धरती पर अवतरित होते है तो न सिर्फ मनुष्य मात्र का बल्कि पूरे जीव जगत के साथ साथ प्रकृति के पांचों तत्वों का भी कल्याण करते हैं। मनुष्यों को तो पतित से पावन बनाते ही है साथ ही साथ तत्वों को भी पावन बनाकर (आदिपिता ब्रह्मा के द्वारा या जिसे एडम भी कहते है) इस पूरी धरती को पवन बहिश्त (Heaven अथवा स्वर्ग) में बदल देते है मनुष्य को नर से नारायण व नारी से लक्ष्मी बनाने का अर्थात पतितों को  पवन बनाने का अति कल्याणकारी कर्तव्य सिर्फ वही एक परमात्मा ही करता है इसीलिए उनका नाम शिव (कल्याणकारी) गया हुआ है ।

ये तो सर्फ भगवान के नाम के बारे में उपरोक्त बताया है, आगे के पोस्ट में हम बताएंगे कि उनका (भगवान का)
रहने स्थान  कहा है ?
परमात्मा का रूप क्या है ?
परमात्मा कब इस धरती पर आते है ?
भगवान के गुण कौन से है ?
आदि आदि
ओम शांति !

 

ليست هناك تعليقات

Kya main apne blogger se paise kama sakta hu ?

Kya main apne blogger se paise kama sakta hu ? हाँ, बिल्कुल! Blogger (Blogspot) से पैसे कमाए जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको सही तरीकों से...